Interesting Facts about Asteroids in Hindi | क्षुद्रग्रह क्या है? क्षुद्रग्रह के बारे में जानकारी

Interesting Facts about Asteroids in Hindi | क्षुद्रग्रह क्या है? क्षुद्रग्रह के बारे में जानकारी

Facts and Information about Asteroids in Hindi – क्षुद्रग्रह के बारे में रोचक तथ्य

क्षुद्रग्रह एक तरह के खगोलीय पिंड होते है जो ब्रह्मांड में विचरण करते रहेते है. यह आकार में ग्रहों से छोटे और उल्कापिंड से बड़े होते है. एसे Asteroids हमारे ब्रह्मांड में अरबो की संख्या में मोजूद है. कहा जाता है की डायनासोर का अंत एसे ही एक Asteroid के पृथ्वी के साथ टक्कर की वजह से हुआ था.

चलिए जानते है What is Asteroid ? Interesting Facts about Asteroids in Hindi

क्षुद्रग्रह क्या है?What is Asteroids in Hindi ?
क्षुद्रग्रह एक तरह के खगोलीय पिंड होते है जो ब्रह्मांड में विचरण करते रहेते है और हमारे सूरज के आसपास चक्कर लगाते रहेता है. क्षुद्रग्रह को कोई Specific आकार नहीं होता है. यह सबसे ज्यादा Mars और Jupiter के बिच में पाए जाते है जिसको Asteroid Belt भी कहा जाता है. इस Asteroid Belt में लगभग 20 लाख से भी ज्यादा Asteroids होते है.

क्षुद्रग्रह क्या है? क्षुद्रग्रह के बारे में जानकारी - Interesting Facts about Asteroids - The Facts File

Interesting Facts about Asteroids in Hindi – क्षुद्रग्रह के बारे में रोचक तथ्य
1. क्षुद्रग्रह एक तरह के छोटे चट्टानी पत्थर है जो सूर्य की परिक्रमा करते रहेते है.

2. दुनिया का सबसे पहला इन्सानों द्वारा खोजा गया Asteroid सेरेस(Ceres) था जो सन 1801 में खोजा गया था. यह हमारी Solar System में मोजूद सबसे बड़ा क्षुद्रग्रह है.

3. वर्तमान में हमारे सौरमंडल में 20 लाख ज्ञात क्षुद्रग्रह है जिनमे से अधिकांस Mars और Jupiter के बिच में Asteroid Belt में पाए जाते है.

4. क्षुद्रग्रह धूमकेतु की तरह ही है लेकिन इसको धूमकेतु की तरह पूंछ नहीं होती है.

5. क्षुद्रग्रह 1 फीट से लेकर 529 किलोमीटर तक के आकार के होते है.

6. यदि हमारे सौरमंडल में मोजूद सभी क्षुद्रग्रह को एक साथ जोड़ दिया जाए तभी भी यह पृथ्वी के उपग्रह (Moon)चंद्र से छोटे ही रहेंगे.

7. सन 1801 में ग्यूसेप पियाजी(Giuseppe Piazzi) ने Asteroid Belt में मोजूद सबसे बड़े क्षुद्रग्रह की खोज की थी जिसको सेरेस नाम दिया गया था. यह क्षुद्रग्रह इतना बड़ा है की आज इसको एक बौने ग्रह के रूप में सामिल किया गया है.

8. क्या आपको पता है की प्रत्येक दिन हमारी पृथ्वी पर 100 टन से भी ज्यादा क्षुद्रग्रह और धूमकेतुओ का कचरा गिरता है इनमे से ज्यादातर मटेरियल पृथ्वी के वातावरण से घर्षण के कारन नष्ट हो जाता है.

9. हमारी पृथ्वी पर लगभग 6.5 मिलियन साल पहेले एक क्षुद्रग्रह टकराया था जिसके कारन पृथ्वी पर भारी मात्रा में नुकसान हुआ था और डायनासोर सहित कई सारे जिव का अस्तित्व खत्म हो गया था.

10. हर साल एक कार के आकार का क्षुद्रग्रह पृथ्वी पर गिरता है.

11. क्षुद्रग्रह में कई सारी कीमती धातुए मोजूद होती है जिसकी कीमत अरबो रुपए है.

12. कई सारे Asteroids in Hindi के पास खुद के चंद्रमा भी होते है.

यह भी पढ़े:-

  1. बुध ग्रह का कडवा सच
  2. क्या सच में धरती अंत के करीब जा रही है?
  3. ब्रह्मांड का सबसे महेंगा पदार्थ क्या है?
  4. ब्रह्मांड के अद्भुत सितारे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *