2. Ostrich in Hindi दुनिया में मोजूद सभी पक्षिओ की तुलनामे सबसे तेज गति से भाग सकता है. यह 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ता है.
3. शुतुरमुर्ग की ऊंचाई करीब 9 फीट तक होती है वही इसका वजन करीब 150 किलोग्राम का होता है.
4. Ostrich in Hindi बहोत ही आसानी से इन्सान को मार सकता है.
5. शुतुरमुर्ग अपने भोजन में कीड़े, मकोड़े, घास और पौधे को खाता है.
6. शुतुरमुर्ग ज्यादातर झुंड में ही रहेना पसंद करता है.
7. नर शुतुरमुर्ग का रंग काला होता है लेकिन इसकी पूंछ का रंग सफ़ेद होता है. जबकि मादा शुतुरमुर्ग सफ़ेद या भूरे रंग की होती है.
8. मादा शुतुरमुर्ग एक साल में करीब 50 अंडे देती है.
9. शुतुरमुर्ग की आँखे 2 इंच बड़ी होती है जो पृथ्वी पर मोजूद सभी पक्षी और प्राणियो में सबसे बड़ी है.
10. शुतुरमुर्ग के पैर के पंजो में केवल दो ऊँगली ही होती है जिसके कारन वो सबसे तेज गति से दौड़ सकते है. माना जाता है की हिरन, घोड़े और ऊंट में भी इसी तरह के पंजे होते है जीके कारन वो तेज गति से भाग सकते है.
11. हमारे दिमाग में सवाल जरुर आता होगा की आखिर भगवान ने शुतुरमुर्ग को पंख क्यों दी होंगी जब वो उड़ ही नहीं सकते है? लेकिन आपको बतादे की अपनी तेज गति से दौड़ते वक्त अपने शरीर पर नियंत्रण रखने के लिए वो अपनी पंखो का इस्तमाल करता है.
12. Ostrich in Hindi के अंडे दुनिया में पाए जाने वाले सभी अंडो से बड़े होते है जो करीब 15 से.मी. के होते है और अंडे का वजन लगभग 2 किलो होता है.
13. शुतुरमुर्ग के एक अंडे में 2000 कैलरी की मात्रा होती है जिसके कारन इसके अंडे को लोग बहोत ही ज्यादा खाते है.
14. शुतुरमुर्ग के एक अंडे की कीमत लगभग 1 से 2 हजार रुपए की होती है जिसके एक अंडे से लगभग 10 लोगो के लिए आमलेट बन सकता है.
15. शुतुरमुर्ग का एक अंडा मुर्गी के 20 अंडे के बराबर होता है लेकिन यह मुर्गी की तरह सालभर अंडे नहीं देता है.
16. आजकल शुतुरमुर्ग को बहोत ही लोग पालते है क्यूंकि जिन्दा शुतुरमुर्ग हर साल 50 अंडे देता है और मरने के बाद इसका मिट 1 से 2 लाख रुपए में बिकता है. इसकी चरबी से 4 से 6 लिटर तेल निकलता है जिसकी कीमत 18 से 25 हजार के आसपास होती है. इसके अलावा शुतुरमुर्ग की चमड़ी से लेदर निकलता है और इसके पंख और नाख़ून की भी बड़ी कीमत होती है.
17. शुतुरमुर्ग का जंगल ओसतन जीवनकाल 30 साल के करीब होता है लेकिन चिड़ियाघर में वो 60 साल त जीवित रहे सकते है.
18. जंगल में शुतुरमुर्ग के सबसे बड़े दुश्मन में शेर, चीते, तेंदुआ और अफ्रीका के शिकारी कुत्ते सामिल है.
19. बिना पानी पिए शुतुरमुर्ग लंबे समय तक जीवित रहे सकते है क्यूंकि वो पानी की भरपाई पौधों और घास में से कर लेते है.
20. शुतुरमुर्ग का भारी मात्रा में शिकार हो रहा है फिर भी आज पूरी दुनिया में 20 लाख से भी ज्यादा शुतुरमुर्ग पाए जाते है.
यह भी पढ़े:-