कैकर या ओस्प्रे पक्षी के बारे में रोचक जानकारी – Interesting Facts and Information about Ospreys birds in Hindi

Amazing facts about Ospreys in Hindi – कैकर(Osprey) पक्षी के बारे में रोचक तथ्य

ऑसप्रे दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापक रूप से पाने जाने वाला एक उत्क्रुस्ट शिकारी पक्षी है जो Pandionidae परिवार का सदस्य है. तो आज इस आर्टिकल में हम इस शातिर शिकारी पक्षी ओस्प्रे के बारे में कुछ रोचक और मजेदार तथ्य बताने वाले है.

कैकर या ओस्प्रे पक्षी के बारे में रोचक जानकारी,Interesting Facts and Information about Ospreys birds in Hindi,Amazing facts about Ospreys in Hindi - कैकर(Osprey) पक्षी के बारे में रोचक तथ्य

1. ओस्प्रे पक्षी को समुद्री हॉक, रिवर हॉक या फिश हॉक भी कहा जाता है.

2. ओस्प्रे पक्षी को मछलियो का शिकार करने वाल पक्षी कहा जाता है क्यूंकि यह पानी के ऊपर से मछली को पकड़ क्र दबोच लेता है.

3. Osprey के आहार में साप, मेढक, छोटे जिव-जंतु और छोटे पक्षी सामिल है पर फिर भी इस पक्षी का 99% आहार मछली ही है.

4. ओस्प्रे की लम्बाई करीब 24 इंच होती है लेकिन अपनी पंखो सहित है करीब 70 फ़ीट के होते है.

5. ओस्प्रे Antarctica को छोड़कर पूरी दुनिया में पाया जाता है.

6. यह पक्षी का ओसतन जीवनकाल करीब 10 साल का होता है हालाकी कभी कभी यह 25 साल तक भी जीवित रहेते है.

7. ओस्प्रे की गर्दन का उपरी हिस्सा हल्का काले रंग का होता है वही पंख गहेरे भूरे रंग की होती है जबकि बाकि हिस्सा सफ़ेद रंग का होता है.

8. Osprey ही एक मात्र एसा Raptor है जो पानी के अन्दर दुबकी या छलांग लगाता है और मछली को पकड़ के उड़ जाता है.

9. ओस्प्रे का वजन करीब 2 से 2.5 किलो तक का होता है. नर की तुलनामे मादा ओस्प्रे करीब 20 प्रतिसद बड़ी होती है.

10. ओस्प्रे खारे पानी की झील या समुद्र के आसपास के इलाको में रहेना पसंद करते है.

11. वैसे तो यह पक्षी पूरी दुनिया में पाए जाते है पर दिसंबर से मार्च महीने तक यह पक्षी ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के अन्य देशो से करीब 6 से 7 हजार किलोमीटर का प्रवास करके गोवा सहित भारत के अन्य राज्यों में आते है. मार्च खत्म होते होते यह पक्षी वापिस अपने घर चले जाते है.

12. स्कॉटलैंड में ओस्प्रे पक्षी सिर्फ प्रवास के लिए ही आते थे लेकिन आज स्कॉटलैंड में 400 से भी अधिक नर-मादा ओस्प्रे पाए जाते है.

13. ओस्प्रे आमतोर पर एकांत में ही रहेना पसंद करता है पर कभी कभी 5 से 6 के झुंड में भी पाए जाते है. ज्यादातर नर ओस्प्रे प्रजनन के वक्त ही मादा के पास आता है.

14. ओस्प्रे का प्रजनन काल ज्यादातर मार्च से लेकर जून तक होता है और प्रजनन के बाद मादा 1 से लेकर 3 अंडे देती है..

15. ओस्प्रे अन्य हॉक की तरह कुशल फ्लायर और शिकारी पक्षी है और अन्य शिकारी पक्षिओ जैसा ही है लेकिन इसके पंजे हॉक्स की बजाए उल्लू से ज्यादा मिलते है.

16. ओस्प्रे के पंजे के नाख़ून करीब 1 से 2 इंच तक के होते है जो उल्लू के पंजे की तरह मुड़े हुए होते है जिनके कारन वो बहोत ही आसानी से पानी के ऊपर छलांग लगाकर मछली को दबोच लेता है.

17. मछली का शिकार करते वक्त यह करीब 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पानी के उपर कूदता है.

18. क्या आपको पता है यह कभी कभी मछली का शिकार करने के लिए समुद्र के अन्दर करीब 100 फीट तक dive लगाता है.

19. ओस्प्रे शिकार के लिए झील, नदिया और समुद्र के ऊपर करीब 300 फीट की ऊंचाई पर लगातार उड़ते रहेते है और जब कोई भी मछली उपर आती है तो यह तीव्र गति से उन पर टूट पड़ता है.

20. ओस्प्रे जब शिकार की तलास में नीकलता है तब “Cheep” और “Chirp” जैसी आवाज निकालता है.

दोस्तों, उम्मीद है आपको कैकर या ओस्प्रे पक्षी के बारे में रोचक जानकारी – Interesting Facts and Information about Ospreys birds in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इसको सभी जगह share जरुर करे.

यह भी पढ़े:-

  1. 15 Interesting Facts about Hoopoe | हुदहुद पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य
  2. खरमोर पक्षी के बारे में जानकारी
  3. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी “कैसोवरी” 
  4. दुनिया का सबसे खतरनाक पक्षी | The most dangerous bird in the world
  5. दुनिया के 10 बेहद खुबसूरत पक्षी जिनको देखकर आप खुश हो जाओगे
  6. दुनिया के कुछ विलुप्त पक्षी | Extinct Birds Facts in Hindi
  7. सारस पक्षी के बारे में चोंकाने वाले रोचक तथ्य | Facts about Sarus Crane in Hindi 
  8. हॉर्नबिल (धनेश पक्षी) पक्षी के बारे में 15 रोचक तथ्य | Amazing Facts about Hornbill in Hindi

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *