Information about Cancer in Hindi | कैंसर क्या है? क्यों होता है? कैंसर से कैसे बच सकते है?

Amazing Information about Cancer in Hindi | Cancer के बारे में पूरी जानकारी और इससे बचने के उपाय

कैंसर क्या है? क्यों होता है? कैंसर से कैसे बच सकते है? | Information about Cancer in Hindi

आजकल कैंसर की बीमारी बहोत ही आम हो गई है, सभी लोग इस घातक बीमारी से डरे हुए है क्यूंकि यह एक जिवलेण बीमारी है लेकिन अगर सही तरह से इसको पहेचाना जाए तो कैंसर को भी हम हरा सकते है. इसी ले आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैंसर क्या है? कैसे होता है और इससे कैसे बचाजा सकता है? यह सारी बाते आपको बताने वाले है.

आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले जानते है की Information about Cancer in Hindi आर्टिकल में कोनसे मुद्दों पर बात होने वाली है.

1. कैंसर क्या है?
2. 
कैंसर कितने प्रकार का होता है?
3. 
कैंसर कैसे होता है?
4. 
कैंसर के लक्षण क्या है?
5. कैंसर से कैसे बच सकते है?

चलिए अब जानते है विस्तार से सभी मुद्दों के बारे में.

कैंसर क्या है?
कैंसर हमारी कोशिकाओ के भीतर D.N.A. की क्षति या हानि के कारण होता है. कैंसर एक तरह की जानलेवा बीमारी है जो ज्यादातर blood में खराबी की वजह से होती है. यह धीरे-धीरे करके रक्त के साथ-साथ हमारे पुरे शरीर में फैलता है और हमारे शरीर के हर एक हिस्से को कमजोर बनादेता है.

कैंसर की वजह से शरीर के वो बेक्टेरिया मर जाते है जो हमारी रोग प्रतिकारक शक्ति के लिए जिम्मेदार होते है. भले ही हम कैंसर को एक बीमारी समजते है लेकिन यह एक तरह की प्रकिया होती है जो शरीर के अलग-अलग भागो को अपना निशाना बनाता है जीसकी वजह से सभी कैंसर को अलग-अलग नाम दिए जाते है.

कैंसर कितने प्रकार का होता है?
कैंसर बहोत सारे प्रकार के होते ही जो हमारे शरीर के किसी भी हिस्से से शुरू हो सकता है. चलिए जानते है कैंसर के प्रकार के बारे में.

1. स्किन कैंसर:-
यह कैंसर का सबसे मुख्य प्रकार है जो महिलाओ और पुरुषो दोनों को होता है.

2. ब्लड कैंसर:-
ब्लड कैंसर बहोत ही घातक प्रकार है जो रक्त के माध्यम से फैलता है अगर समय रहेते इस तरह के कैंसर के बारे में पता नहीं चलता है तो इन्सान की जान जा सकती है.

3. बॉन कैंसर:-
यह कैंसर हड्डियों में होता है. यह कैंसर ज्यादतर बचे और उन लोगो को होता है जिनमे कैल्सियम की कमी होती है और जिनकी हड्डिया कमजोर होती है.

4. ब्रेन कैंसर:-
इस तरह के कैंसर को ब्रेन ट्यूमर भी कहा जाता है. इसमें भी दो प्रकार होते है. कैंसरस और नन कैंसरस.
इस तरह के कैंसर को अगर सही समय पर रोका ना जाए तो यह हमारे शरीर और दिमाग के सभी हिस्सों में भरी क्षति पहोचा सकता है.

5. ब्रेस्ट कैंसर:-
यह कैंसर ज्यादतर महिलाओ को ही होता है. सही समय पर शादी और बच्चे की वजह से इस तरह के कैंसर से बच सकते है.

6. पैंक्रियाटिक कैंसर:-
इस तरह का कैंसर अगन्याशय यानि की पैंक्रियाज में फैलता है. वर्ल्ड फैमस स्टीव जॉब्स इसी कैंसर की वजह से मरे थे.

7. लंग कैंसर:-
लंग कैंसर यानि की फेफड़ो का कैंसर. यह सिगारेट, तम्बाकू जैसे नशे की वजह से होता है.

8. मुंह का कैंसर:-
यह भी एक तरह का कैंसर का ही प्रकार है जो तम्बाकू का सेवन करने से होता है, जो लोग तम्बाकू का सेवन नहीं करते है उनमे यह कैंसर होने की संभावनाए 50 प्रतिसद कम हो जाती है.

9. गले का कैंसर:-
हर सालो लाखो लोग इस तरह के कैंसर की वजह से मरते है इस तरह का कैंसर भी ज्यादा तम्बाकू और धुम्रपान की वजह से होता है.

10. प्रोस्टेट कैंसर:-
इस तरह का कैंसर ज्यादातर 60 साल की उम्र के बाद ही होता है लेकिन कभी-कभी 40 से 60 साल की उम्र में भी यह होता है. इस तरह का कैंसर बार-बार पेशाब और पेशाब में जलन और दर्द के साथ शुरू होता है.

यह तो सिर्फ कैंसर के मुख्य प्रकार ही है इसके आलावा बहोत सारे अलग-अलग तरह के कैंसर होते है.

कैंसर कैसे होता है?
हमने कैंसर के प्रकार के बारे में तो जानकारी हांसिल करली चलिए अब जाने है की कैंसर होने की वजह क्या होती है.

1. सबसे मुख्य कारन तो सभी को पता है की बीडी, सिगारेट, गुटखा, तम्बाकू जैसे हानिकारक पदार्थ की वजह से कैंसर होता है.

2. पिछले कुछ सालो से नमकीन ओए बहारी फ़ूड की वजह से बच्चो में भी कैंसर की मत्रा बढ़ गई है. अगर आपको जानना है की क्यों बच्चो में तेजी से फ़ैल रहा है कैंसर तो आप इस आर्टिकल को पढ़ के इसके बारे में जान सकते हो.

3. ज्यादा समय तक बैठे रहेने से और शरीर को थोडा भी कस्ट नहीं देने की वजह से भी कैंसर होता है.

4. बहोत ही अधिक मात्रा में नमक खाने से हमारी हड्डिया कमजोर होती है जिसकी वजह से हड्डियों का कैंसर होता है.

5. ज्यादा मात्रा में चर्बी वाली चीजे और बहार का नास्ता खाने से भी कैंसर होता है.

6. मा बनने के बाद बच्चो को दूध ना पिलाने की वजह से और ज्यादा मात्रा में गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करने से महिलाओ में कैंसर होता है.

7. मुहं का कैंसर तमाब्कू के सेवन और अल्कोहल का सेवन करने की वजह से होता है. आप इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हो, शराब पिने के बाद हमारे शरीर में क्या होता है?

8. हरी शब्जिया खाने के कारन भी कैंसर होता है, आप मुझे गलत मत समजना क्यूंकि आजकल हर तरह की सब्जिया और फल पर रासायनिक दवाइओ छिड़काव किया जाता है और कीटक को मारने के लिए अलग से दवाई छिडकी जाती है जी हमारे घर में पहोचती है और इसको खाने के कारन कैंसर जैसी बीमारी होती है.

9. ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से प्रोस्टेस कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

इसके आलावा हमारी हेल्थ का ध्यान ना रखना, कसरत ना करना और पुरे दिन सिर्फ आराम ही करने के कारन कैंसर जैसी बीमारी फैलती है.

कैंसर क्या है? क्यों होता है? कैंसर से कैसे बच सकते है? | Information about Cancer in Hindi


कैंसर के लक्षण क्या है?
1. मुहं पर बार-बार छाले पड़ना और मुह ना खुलना

2. खाना खाने की चाह न रहेना यानि की भूख न लगना और खाना पचने की क्रिया का धीमा हो जाना.

3. बार-बार सिर में और बदन में दर्द रहेना, एसा दर्द दिन में हर वक्त रहेता है.

4. पेशाब में खून का आना

5. बेस्ट या शरीर के दुसरे अंगो में गांठ बनना

6. लब्मे समय तक खांसी रहेना और खांसी में खून का आना

7. बिना कोई वजह या बीमारी के अचानक वजन का कम होना

8. लंबे समय तक बुखार का रहेना और दवाइया लेने के बाद भी बुखार का खत्म ना होना भी कैंसर के लक्षण है.

9. अगर बिना कोई काम किए भी आपको थकान महेसुस होने लगती है तो तुरंत ही डॉक्टर को बताना चाहिए क्यूंकि यह भी कैंसर का ही लक्षण है.

10. गले में लंबे समय तक दर्द होता है और यह कुछ एक हप्ते से भी ज्यादा दिन तक नहीं खत्म होता है तो समजना की गले के कैंसर के संकेत हो सकते है.

इसके आलावा भी और तरह के भी कैंसर के लक्षण होते है. जिनमे महिलाओ(स्त्रीओ) को मासिकधर्म में तकलीफ होना और बिना पीरियड्स के भी रक्त का निकलना.

कैंसर से कैसे बच सकते है? 
दुनिया में एसी कोई भी बीमारी नहीं है जिनका इलाज संभव ना हो, हां लेकिन इसके लिए हमको कुछ जानकारी होनी चाहिए है जिसकी मदद से हम कोई भी बीमारी को हावी होने से पहले ही खत्म कर सकते है.
चलिए जानते है कैंसर से बचने के कुछ उपाय.

1. रोजाना सुबह उठकर पानी पिने से कैंसर सहित कई तरह की बीमारी को अपने से कोसो दूर रख सकते है. पानी किस तरह से पीना है इसकी जानकारी के लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हो. सुबह बिना ब्रश किए तुरंत पानी पिने से क्या होता है?

2. हरी सब्जिया को अच्छे से पानी में धोकर ही खाना चाहिए अगर हो सके तो गर्म पानी में धोना चाहिए जिसकी वजह से इसके उपर लगी दवाइया निकल जाती है.

3. नियमित व्यायाम करने से

4. हररोज हल्दी वाला पानी या दूध पिने से

5. किसी भी तरह के नसे का सेवन नही करना चाहिए. आप इस आर्टिकल से जान सकते हो की नशा करनेसे क्या होता है?

6. बार-बार इस्तमाल किए गए तेल का खाना खाने की वजह से कैंसर होता है, तो हो सके तो बहार के खाने से बचे क्यूंकि बहार ज्यादातर फरसाण वाले एक ही तेल का प्रयोग बार बार करते है.

7. एल्क्ट्रोनिक चीज का कम इस्तमाल करना चाहिए

8. कैंसर से बचने का सबसे बेहतरीन उपाय यही है की 40 साल की उम्र के बाद कम से कम साल में एक बार पूरा बॉडी चेक अप जरुर करवाना चाहिए.

9. जितना हो सके मानसिक तनाव से दूर रहे, क्यूंकि इसकी वजह से भी कैंसर हो सकता है.

10. वैज्ञानिको ने पता लगाया है की योग की मदद से आप किसी भी तरह की बीमारी के सामने जित सकते हो और कैंसर भी उनमे से एक है.

दोस्तों, अगर आपको कैंसर क्या है? क्यों होता है? कैंसर से कैसे बच सकते है? | Information about Cancer in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा हो तो ज्यादा से ज्यादा इस आर्टिकल को शेयर करे ताकि सभी लोगो को कैंसर के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

यह भी पढ़े:-

  1. मोबाइल पर ज्यादा समय देने से क्या होता है?
  2. खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
  3. मनुष्य के अन्दर छुपी है अलौकिक शक्तिया
  4. मौत से पहेले इन्सान का दिमाग क्या सोचता है?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *