Black Hole in Hindi क्या है?
इस के बारे में अलग-अलग लोगो ने राय दी हुई है लेकिन भारतीय वैज्ञानिक सुब्रमन्यम चंद्रशेखर के इसकी Definition बहोत ही अच्छी तरह से की है. उनके मुताबिक जब कोई तारा अपना इंधन समाप्त कर लेता है यानि की अपनी ऊर्जा खो देता है तब वो अपने खुद के गुरुत्वाकर्षण बल को भी नहीं सम्भाल पाता है जिसकी वजह से इस तारे के अंदर एक बड़ा विस्फोट होता है जिसको सुपरनोवा कहा जाता है.
विस्फोट के बाद जो भाग बच जाता है वो संकुचित होने लगता है और इसका घनत्व बहोत ही ज्यादा होता है, इस तारे को न्यूट्रोन तारा कहा जाता है. यह बचा एक छोटे काले बिंदु का आकार ले लेता है जो लगातार बढ़ता ही जाता है इसको ही ब्लैक होल कहा जाता है.
Amazing Facts about Black Hole in Hindi – ब्लैक होल के बारे में रोचक तथ्य
1. सबसे पहेले सन 1972 में ब्लैक होल खोजा गया था जिसका नाम था Cygnus X1.
2. Black Hole in Hindi की मुख्य ताकत उसके मध्यस्थ में मोजूद छोटे से बिंदु में होती है जिसको “सेंट्रल सिंगुलैरिटी पॉइंट” कहा जाता है. वही ब्लैक होल की सीमओं को “इवेंट होराइजॉन” कहा जाता है. ब्लैक होल की सीमा में जो भी जाता है वो कभी भी वापिस नहीं आता है. यहाँ तक की अगर प्रकाश भी इसके अन्दर जाता है तो वो भी वापिस नहीं आता है.
3. Super Massive Black Hole अब तक खोजे गए सभी ब्लैक होल में सबसे बड़ा है. यह ब्लैक होल हमारे सूर्य से लाखो गुना बड़ा होता है और यह ब्रह्मांड में मोजूद किसी भी गलेक्सी के बिच में उत्पन्न होता है.
4. ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण बल ब्रह्मांड में सबस शक्तिशाली होता है. यह अपने आसपास वाले सभी क्षुद्र ग्रह और तारे को अपनी और खिंच लेता है. हमारी Milky way गैलेक्सी में भी एक ब्लैक होल खोजा गया है जो हमारे सूरज से 30 लाख गुना बड़ा है लेकिन चिंता की बात नहीं है क्यूंकि यह ब्लैक होल से हमारी पृथ्वी अरबो मिल की दुरी पर है.
5. आईस्टाइन के मुताबिक अगर कोई भी इन्सान Black Hole in Hindi में गिर जाता है तो वो इनके लिए बेहद ही दुखद अनुभव होगा क्यूंकि वो इन्सान कभी भी वहा से बहार नहीं निकल पाएगा और लगातार निचे ही गिरता जाएगा और आपका शरीर कुछ ही पल में खत्म हो जाएगा.
6. वैज्ञानिको के मुताबिक ब्लैक होल की मदद से हमको समय में जाने की ताकत मिल सकती है और साथ ही ढेर सारी ऊर्जा भी प्राप्त हो सकती है.
7. ब्लैक होल से ब्रह्मांड की कोई भी चीज बच नहीं सकती है पर विकिरण इससे बच सकते है.
8. अगर दो ब्लैक होल आपस में टकराते है तो दोनों ब्लाच होल अपने अपने गुरुत्वाकर्षण की ताकत के कारन आपस में जुड़ जाएगे और एक विशाल ब्लैक होल में परिवर्तित हो जाएगा.
9. जब भी कोई बड़ा आकाशीय पिंड ब्लैक होल की और खिंचा आता है तब उसके घर्षण की वजह उस पिंड के सारे अणु बिखर जाते है जिसकी वजह से काफी शोर होता है. ताजुब की बात तो यह है की बिखरे हुए अणु को भी ब्लैक होल अपनी सीमा से बहार नहीं जाने देता है.
10. ब्लैक होल के अंदर कोई भी भौतिक विज्ञान के नियम काम नहीं करते है. इसी वजह से वहा पर समय और अंतरीक्ष का कोई भी वर्चस्व नहीं है.
11. जब भी कोई विशाल तारा अपने अंत की और पहुचता है तो वो धीरे धीरे सुपरनोवा बन जाता है और एक विस्फोट के साथ खत्म हो जाता है जो बाद में एक ब्लैक होल में रूपान्तरित हो जाता है.
12. विज्ञान आज लगातार ब्लैक होल पर नजर रखे हुए है क्यूंकि वो ब्लैक होल की ऊर्जा का इस्तमाल करना चाहते है और यदि उनमे वैज्ञानिक कामयाब रहे तो भविष्य में हम टाइम ट्रावेल कर सकेंगे.
दोस्तों अगर आपको Black Hole क्या है? Black Hole in Hindi के बारे में रोचक जानकारी आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना.
आपको यह जानकारी भी अच्छी लगेगी:-